(MCI) Medical Council of India मेडिकल काउन्सल ऑफ इंडिया
मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया, भारत की एक संवैधानिक संस्था है जो भारत में मेडिकल शिक्षा की उच्च गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए स्थापित की गई है। एमसीआई का मुख्य कार्य मेडिकल की शिक्षा को मान्यता देना, मेडिकल कॉलेज मान्यता देना और मेडिकल की प्रैक्टिस करने वाले लोगों को रजिस्ट्रेशन देना है । इसके अलावा भारत में मेडिकल प्रैक्टिस की निगरानी करना भी है।
(IMA) Indian Medical Association इंडियन मेडिकल एसोसिएशन
आईएमए आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों के चिकित्सकों का स्वैच्छिक गैर-सरकारी संगठन है जो राष्ट्रीय स्तर की डॉक्टरों की एक संस्था है । यह संस्था डॉक्टर और पूरे मेडिकल समुदाय की भलाई और कल्याण से जुड़े काम देखती है।
इसकी स्थापना 1928 में हुई जब भारत पर अंग्रेजों का राज था । उससे पहले कुछ डॉक्टर और उनका एक छोटा ग्रुप ब्रिटिश मेडिकल एसोसिएशन से जुड़ा हुआ था । इस संस्था के पूरे देश में ब्रांच थे जो स्थानीय स्तर पर डॉक्टरों की जरूरत का ख्याल रखता था ।
ब्रिटिश मेडिकल एसोसिएशन
ब्रिटिश मेडिकल एसोसिएशन यह संस्था अंग्रेजों द्वारा बनाई गई संस्था है जो भारत के आजादी से पहले काम करती थी । इसी संस्था के लोगों ने बाद में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की स्थापना की और इनका ब्रिटिश मेडिकल एसोसिएशन के साथ एक करार हुआ जिसमें कहा गया कि बिटिश एसोसिएशन का भारत में कोई ब्रांच नहीं होगा।
पूर्व में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का दायरा बहुत व्यापक रहा है और इस संस्था ने विश्व स्तर पर डॉक्टर के संगठन वर्ल्ड मेडिकल एसोसिएशन बनाने में बड़ी मदद की है। इस वैश्विक संस्था का फाउंडिंग मेंबर आईएमए ही है।
आईएमए क्या करता है ?
आईएमए का मुख्य शाखा दिल्ली में है और इनकी शाखाये देश के अन्य राज्यों मे भी फैली है । आईएमए की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, इस संस्था से 3,1 7,458 डॉक्टर जुड़े हैं जो सभी मेंबर के तौर पर हैं। पूरे देश में आईएमए की 1700 से ज्यादा स्थानीय शाखाएं हैं जो भारत के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों मे है ।
इस संस्था का काम देश में मेडिकल और उससे जुड़े विज्ञान को बढ़ावा देना है। इसका मुख्य काम लोगों के स्वास्थ्य और मेडिकल एजुकेशन को बढ़ावा देना है। डॉक्टर और इस समुदाय से जुड़े लोगों के बीच परस्पर संबंध बनाए रखना और उसे मजबूती देना आईएमए के कार्यों में एक है।
Legal Facts कानूनी तथ्य
अब हम बात करते है कानूनी तथ्य की क्यूकी आईएमए और योग गुरु बाबा रामदेव विवाद इसी एसोसिएशन से जुड़ा है । आप सभी ने बाबा रामदेव और आईएमए का विवाद सुना या पढ़ा ही होगा । तो बाबा रामदेव के तिपण्णी के बाद से ही आईएमए ने बाबा रामदेव पर हमलावर रुख बनाया हुआ है और अब उनपर कानूनी कार्यवाही करने की बात भी कर रहे है ।
आईएमए ने दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायत भी दिया है और देश के प्रधानमंत्री मोदी जी को भी पत्र लिख कर बाबा रामदेव के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है । और इस मुद्दे पर ये भी कहा है की बाबा रामदेव पर देश द्रोह का मुकदमा चलाना चाहिए और 1000 करोड़ का मानहानि का दावा करने की भी बात कही है ।
क्या कानूनी मामला बन सकता है ?
- तो भारतीय दंड संहिता मे देशद्रोह जैसा को अपराध ही नहीं है बल्कि भारतीय दंड संहिता मे एक अपराध है जिसे राज्यद्रोह (Sedition) इसे आईपीसी के सेक्शन 124 (A ) मे दिया गया है और बताया गया है की जो कोई भारत मे विधि द्वारा स्थापित सरकार के प्रति घृणा या अवमान पैदा करेगा या पैदा करने का प्रयत्न करेगा या प्रदीप्त करने का प्रयत्न करेगा वो राजद्रोह का अपराध कहलाएगा । जिसके लिए उसे आजीवन कारावास से जिसमे जुर्माना जोड़ा जा सकेगा या तीन वर्ष तक के कारावास से जिसमे जुर्माना जोड़ा जा सकेगा या जुर्माने से दंडित किया जा सकेगा ।
नोट – तो बाबा रामदेव ने जो भी कुछ बोल है वो आईएमए के लिए खिलाफ बोल है न की भारत के सरकार के खिलाफ तो समझने वाली बात यह है की इसमे राजद्रोह जैसा कोई अपराध बनता ही नहीं है ।
2. अब बात करते है मानहानि की जिसमे आईएमए ने 1000 करोड़ का दावा किया है जिसमे यह भी कहा गया है की अगर बाबा रामदेव लिखित और विडिओ के माध्यम से माफी मांग लेंगे तो उन्हे माफ कर दिया जाएगा । तो बात करते है मानहानि का इसे भारतीय दंड संहिता की धारा 499 मे परिभासित किया गया है तो इसमे कोर्ट को बताना पड़ेगा की आपको किस प्रकार की उपहती या अपहानि हुई है और इसका आकलन वादमूल्य के हिसाब से कोर्ट करती है ।
नोट – तो मानहानि का अपराध एक असंज्ञेय अपराध है तो इसमे पुलिस डायरेक्ट एफआईआर दर्ज नहीं कर सकती है इसके लिए मैजिस्ट्रैट के सामने प्रस्तुत होकर कम्प्लैन्ट करनी होगी ।
इसलिए बाबा रामदेव को अपने गिरफ़्तारी को कोई डर नहीं है ।
The Epidemic Diseases Act 1897 ( महामारी अधिनियम 1897)
Contempt of Court ( न्यायालय की अवमानना )
[…] क्या है (IMA) आईएमए और MCI एमसीआई ? […]
[…] क्या है (IMA) आईएमए और MCI एमसीआई ? […]
[…] […]